नदियों की साफ-सफाई कराते हुए अन्य व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाय : मुख्यमंत्री हरीश रावत
नदियों की साफ-सफाई कराते हुए अन्य व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाय। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने टाउन हाॅल हरिद्वार में छठ महोत्सव के अवसर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए सभी को छठ की शुभकामनांए दी। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने टाउन हाॅल हरिद्वार में छठ महोत्सव के अवसर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए सभी को छठ की शुभकामनांए दी। उन्होंने कहा कि छठ का त्योहार देश के प्रमुख त्योहारों में से एक है।
मुख्य सचिव को यह भी निर्देश दिये के छठ पूजा के लिये घाटों पर विशष व्यवस्था की जाय। घाटों की सफाई सुनिश्चित की जाय। रिस्पना व बिन्दाल आदि नदियोें के घाटों पर विशेष इंतजाम सुनिश्चित किये जाय। मुख्यमंत्री श्री रावत छठ पूजा के अवसर पर 07 नवम्बर को राज्य में अवकाश की भी घोषणा की। इस अवसर पर पूर्व विधायक अम्बरीश कुमार, महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष किरन सिंह, सतपाल ब्रहमचारी, राव शेर मोहमद, राव अफाक अली, नईम कुरेशी, पुरूषोत्तम शर्मा, बीना कपूर, बिमला पाण्डे, अमन गर्ग, मुरली मनोहर आदि उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री हरीश रावत के निर्देश पर प्रदेश में छठ पूजा के अवसर पर सोमवार 07 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री हरीश रावत के निर्देश पर प्रदेश में छठ पूजा के अवसर पर सोमवार 07 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। छठ पूजा हमारी सांस्कृतिक एकता को जोड़ने का कार्य करती है। छठ धार्मिक भावना एवं एकता का प्रतीक है। इस पर्व पर सभी लोग भगवान सूर्य का आशीवार्द प्राप्त करते हैं। इस संबंध में शासन द्वारा छठ पूजा के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश का शासनादेश भी निर्गत कर दिया गया है।
07 नवम्बर को छठ पूजा का सार्वजनिक अवकाश बैकों/कोषागारों/उप कोषागारों को छोड कर अन्य सभी सरकारी कार्यालयों में रहेगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री हरीश रावत से सभा सचिव/विधायक राजकुमार ने भी मुलाकात की तथा मुख्यमंत्री से छठ पूजा के अवसर पर सार्वजकनक अवकाश घोषित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि छठ पूजा में बड़ी संख्या में आम नागरिक भाग लेते है और यह एक महत्वपूर्ण पर्व है, इसलिये इस पर्व पर सार्वजनिक अवकाश किया जाना जरूरी है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने छठ पर्व पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के मुख्य सचिव को निर्देश दिये।