बदलेगा मौसम, उत्तराखंड में आज हो सकती है बारिश और बर्फबारी
देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने जा रहा है। जिससे राज्य में बारिश और बर्फबारी होने के आसार नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ शनिवार को उत्तराखंड में प्रवेश नहीं कर सका। मौसम विभाग ने अब एक दिन की देरी से रविवार को इसके पहुंचने की संभावना जताई है। इसके आने से पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश व कोहरा रहने के आसार हैं। हालांकि राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई इलाकों में हल्की धूप निकली है। वहीं, पहाड़ों की रानी मसूरी में हल्के बादल छाए हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रविवार को 2200 मीटर या इससे ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश व बर्फबारी हो सकती है। इससे कम ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। मैदानी इलाकों में घना कोहरा रह सकता है।
देहरादून में बादल की गर्जन व हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड में देरी से पहुंच रहा है। इसके कारण शनिवार को मौसम में बदलाव नहीं देखा गया। कई बार पश्चिमी विक्षोभ पूर्वानुमान से एक-दो दिन पहले या बाद में भी पहुंचता है। अब रविवार को मौसम के करवट लेने के आसार हैं।