Breaking NewsNational
जींद में महापंचायत के दौरान राकेश टिकैत का मंच गिरा, देखिए वीडियो

जींद। हरियाणा के जींद से बड़ी खबर है। जींद में किसान महापंचायत के लिए पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत जिस समय मंच पर मौजूद थे, उसी समय मंच गिर गया। दरअसल मंच पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, इसी वजह से मंच गिर गया।
गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे राकेश टिकैत ने आज जींद रवाना होने से पहले कहा कि हमारा उद्देश्य यही रहेगा कि हम सभी गांव में जाएंगे और उन्हें इकठ्ठा करेंगे। जब तक सरकार किसानों की मांग को पूरा नहीं करते तब तक पूरे देश में ऐसी ही महापंचायत चलेगी। गनीमत कि बात ये है कि इस रैली में किसी के चोटिल होने की खबर नहीं है।
देखिए वीडियो:
#WATCH हरियाणा: जींद ज़िले में महापंचायत के दौरान स्टेज टूटा। pic.twitter.com/IPdt2lTBwn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2021
*साभार: एएनआई




