Breaking NewsUttarakhand

बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की हुई घोषणा, जानिए कब दर्शन देंगे भगवान

नरेन्द्रनगर/ ऋषिकेश/ देहरादून। विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष 18 मई मंगलवार प्रात: 4 बजकर 15 मिनट (बैशाख शुक्ल षष्ठी मंगलवार पुष्य नक्षत्र ज्येष्ठ पांच गते) खुलेंगे। तेल कलश (गाडू घड़ा) यात्रा तिथि 29 अप्रैल बैशाख कृष्ण तृतीया बृहस्पतिवार निश्चित हुई है।

IMG-20210216-WA0015

आज बसंत पंचमी के अवसर पर नरेन्द्रनगर ( टिहरी) राजदरबार में महाराजा मनुजयेन्द्र शाह की उपस्थिति में आयोजित धार्मिक समारोह विधिविधान पूर्वक श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हुई। पंडित कृष्ण प्रसाद उनियाल एवं विपिन उनियाल ने पूजा-अर्चना पंचाग गणना पश्चात कपाट खुलने की तिथि तय की तथा राजा की ओर से कपाट खुलने की तिथि घोषित की गयी।

IMG-20210216-WA0016

प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित होने पर प्रसन्नता ब्यक्त की है।
इस अवसर पर महाराजा मनुजयेंद्र शाह, बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वरीप्रसाद नंबूदरी, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, पूर्व विधायक मोहन सिंह गांववासी, चारधाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष शिवप्रसाद ममगाई,
उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी.सिंह, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, राजपुरोहित संपूर्णानंद जोशी राजगुरू माधव प्रसाद नौटियाल एवं स्वास्तिक नौटियाल, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, पीतांबर मोल्फा, डा. हरीश गौड़ सहित डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत पदाधिकारी हरीश डिमरी, पंकज डिमरी, विनोद डिमरी, सुरेश डिमरी, आशुतोष डिमरी भाष्कर डिमरी,नरेश डिमरी, आशाराम नौटियाल आदि मौजूद रहे।

IMG-20210216-WA0014

कपाट खुलने की तिथि तथा तेल कलश यात्रा का दिन घोषित होने से पहले डिमरी पंचायत द्वारा तेल कलश राजदरबार को सौंपा गया। डिमरी पुजारियों द्वारा 29 अप्रैल को भगवान बदरीविशाल के अभिषेक हेतु तिलों का तेल कपाट खुलने के अवसर पर श्री बदरीनाथ धाम पहुंचाया जायेगा। उल्लेखनीय है कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 11 मार्च शिवरात्रि के अवसर पर तय होगी जबकि श्री गंगोत्री- यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया 14 मई को खुल रहे है। गढ़वाल आयुक्त /उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने चारधाम यात्रा की तैयारियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किये हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button