आजाद अली ने समर्थकों संग की बैठक
देहरादून। ‘पछवादून बचाओ संघर्ष समीति’ के अध्यक्ष आजाद अली ने समीति के सदस्यों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अपने कार्यालय में एक अहम बैठक की। बैठक के दौरान पछवादून के विकास और क्षेत्र में बनने जा रहे कूड़ा निस्तारण केन्द्र के विरोध को लेकर आगे की रणनीति तैयार करने पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता करते हुए पछवादून बचाओ संघर्ष समीति के अध्यक्ष आजाद अली ने कहा कि सहसपुर समेत पूरे पछवादून को स्वच्छ बनाने एवं क्षेत्र से गंदगी का नामो-निशान मिटाने के लिए ‘पछवादून बचाओ संघर्ष समीति’ पूरे तन-मन से कार्य कर रही है और समीति का ये प्रयास आगे भी जारी रहेगा।
गौरतलब है कि ‘पछवादून बचाओ संघर्ष समीति’ के कार्यकर्ताओं और सदस्यों के द्वारा समीति के अध्यक्ष आजाद अली के नेतृत्व में सहसपुर क्षेत्र के शीशमबाड़ा में बीते तीन माह से भी अधिक समय से अनिश्चित कालीन धरना दिया जा रहा है। इस धरने में रोजाना समीति के सदस्यों समेत सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग बैठकर अपना योगदान देते हैं और क्षेत्र में बनने जा रहे कूड़ा निस्तारण केन्द्र के विरूद्ध अपनी आवाज बुलन्द कर रहे हैं।
बैठक में अन्य कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई। बैठक में सय्याद अली, अमर सिंह कश्यप, उस्मान थानवी, राजेश शर्मा, रोहित कुमार एवं रीता शर्मा आदि समीति के सदस्य मौजूद रहे।