घट गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अपने शहर में कीमतें
नई दिल्ली। पेट्रोल डीजल की महंगाई से परेशान जनता को मंगलवार सुबह बड़ी राहत मिली है। पांच दिनों के बाद एक बार फिर तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती की है। आज सुबह 30 March 2021 को तय हुई कीमतों के अनुसार पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 23 पैसे सस्ता हुआ। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 90.56 रुपये जबकि डीजल का दाम 80.87 रुपये प्रति लीटर है। वहीं मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 96.98 रुपये व डीजल की कीमत 87.96 रुपये प्रति लीटर है।
इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल का दाम 90.77 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का दाम 83.75 रुपये जबकि चेन्नई में पेट्रोल 92.58 रुपये और डीजल की कीमत 85.88 रुपये प्रति लीटर है।
स्वेज नहर का जाम खुलने के संकेतों से फिसला क्रूड
पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की उम्मीद एक बाऱ फिर दिखने लग गई है। दरअसल कच्चे तेल की कीमतों में एक बाऱ फिर नरमी का रुख दिखने लगा है। ब्रेंट क्रूड की कीमत 63 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गई है। कीमतों में गिरावट स्वेज नहर में रास्ता साफ होने के संकेतों की वजह से दर्ज हुई है। आज ब्रेंट क्रूड की कीमत 63.13 डॉलर प्रति बैरल के दिन के निचले स्तर तक पहुंच गई। पिछले सत्र में ब्रेंट क्रूड 64.57 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बंद हुआ था। मार्च के महीने में ही कीमत 71.38 डॉलर प्रति बैरल के स्तर तक पहुंच गई थी। वहीं गिरावट आने पर कीमत बीते हफ्ते ही 60 डॉलर प्रति बैरल के पास पहुंच गई थी। हालांकि स्वेज नहर में कंटेनर शिप के अटकने से तेल सप्लाई पर असर की आशंका के बाद कीमतों में एक सत्र के दौरान ही 4 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई थी, जिसमें अब नरमी का रुख है।
आप भी पता कर सकते हैं पेट्रोल डीजल के दाम
इंडियन आयल ने पेट्रोल-डीजल का रेट पता करने की सुविधा दी है। आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक दिल्ली की कीमत जानने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें- RSP 102072 (RSP <space>Dealer Code of Petrol Pump) और इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। इसी तरह, मुबंई के लिए RSP 108412, कोलकाता के लिए RSP 119941 और चेन्नई के लिए RSP 133593 टाइप कर इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। ऐसा करने पर आपके मोबाइल पर ताजा रेट प्राप्त होंगे।