Breaking NewsBusinessNational

पेट्रोल-डीजल के दाम सुनकर रह जाएंगे हैरान, जानिए आज का भाव

नई दिल्ली। पेट्रोल डीजल की कीमतों में जारी वृद्धि पर मंगलवार को लगाम लग गई। देश की प्रमुख तेल विपणन कंपनियों ने आज 15 जून को तेल की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया है। इस प्रकार आज भी आपको 14 जून सोमवार की कीमतों पर ही पेट्रोल और डीजल मिलेगा। सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 96.41 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 87.28 रुपये प्रति लीटर है। सोमवार को पेट्रोल के भाव में 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी। वहीं, डीजल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया था।

आज पेट्रोल डीजल की कीमतों की बात की जाए तो दिल्ली में पेट्रोल 96.41 रुपये और डीजल 87.28 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 102.58 रुपये और डीजल के दाम 94.70 रुपये प्रति लीटर हैं। इसके साथ ही चेन्नई में पेट्रोल 97.69 और डीजल 91.92 रुपये तथा कोलकाता में पेट्रोल 96.34 तथा डीजल 90.12 रुपये पर है।

चुनाव के चलते ठहरे थे दाम

बीते मार्च से देश के 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव की हलचल थी। जिसके चलते कच्चा तेल महंगा होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े थे। हालांकि, इस बीच कच्चा तेल सस्ता होने के बाद चार किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे हैं। इससे पेट्रोल 77 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था। सरकारी तेल कंपनियों ने 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद दो महीने से भी ज्यादा दिनों तक इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। हालांकि बीते मार्च-अप्रैल के दौरान डीजल के दाम में ठहर ठहर कर चार दिन 77 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई।

आप भी पता कर सकते हैं पेट्रोल डीजल के दाम

इंडियन आयल ने पेट्रोल-डीजल का रेट पता करने की सुविधा दी है। आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक दिल्ली की कीमत जानने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें- RSP 102072 (RSP <space>Dealer Code of Petrol Pump) और इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। इसी तरह, मुबंई के लिए RSP 108412, कोलकाता के लिए RSP 119941 और चेन्नई के लिए RSP 133593 टाइप कर इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। ऐसा करने पर आपके मोबाइल पर ताजा रेट प्राप्त होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button