दुल्हन को बोनट पर बैठना पड़ गया भारी, हुआ ये अंजाम
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया है। दरअसल वीडियो में एक नई नवेली दुल्हन ने सड़क पर कार के बोनट पर बैठकर अपनी बारात निकाली। इस दौरान दुल्हन ने खुलेआम कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई। दुल्हन ने मास्क तक नहीं लगाया हुआ है। गाड़ी चला रहा ड्राइवर बेहद धीरे कार चला रहा है। महिला चलती हुई गाड़ी के बोनट पर थी, जबकि मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति वीडियो बना रहा था।
एक शख्स ने दुल्हन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही महाराष्ट्र पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुलहन, वीडियोग्राफर और ड्राइवर समेत गाड़ी में सवार 4 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
महाराष्ट्र के पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि वाहन सासवड जा रहा था, जहां शादी होने वाली थी, जबकि वीडियो पुणे-सासवड रोड पर बनाया गया था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला चलते गाड़ी के बोनट पर बैठी थी, जबकि मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति वीडियो बना रहा था। हमने मोटर वाहन को आईपीसी की धाराओं के तहत महिला, वीडियोग्राफर और चालक सहित वाहन में सवार अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उनमें से किसी ने भी मास्क नहीं पहना था।