देहरादून में भव्य समारोह के साथ हुआ “उत्तराखंड जनता पार्टी” का आगाज़
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शुक्रवार को एक भव्य समारोह के साथ “उत्तराखंड जनता पार्टी” का आगाज़ किया गया। पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. विकास चंद चौहान के नेतृत्व में शुक्रवार 30 जुलाई को देहरादून के टाउनहॉल में “उत्तराखंड जनता पार्टी” का उद्घाटन समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रदेशभर से आये अनेकों लोग शामिल हुए।
इस दौरान पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. वीसी चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि “उत्तराखंड जनता पार्टी” का उदय उत्तराखंड राज्य के प्रति अन्य राजनीतिक दलों की राजनीतिक लापरवाही एवँ उदासीनता की वजह से हुआ है।
डॉ. चौहान ने कहा- हमारा उद्देश्य उत्तराखंड में सकारात्मक राजनीति करना तथा उत्तराखंड के लोगों को एक और राजनीतिक विकल्प देना है, ताकि उत्तराखंड के लोग राज्य के लिए सकारात्मक काम कर सकें जो अब तक किसी राजनीतिक दल ने नहीं किया है।
डॉ. वीसी चौहान ने कहा कि उत्तराखंड जनता पार्टी प्रत्येक उत्तराखंडी के सपने को सच करेगी। उन्होंने कहा कि हमारे पास उत्तराखंड की बेरोजगारी, पलायन की समस्या, राज्य की बदहाल चिकित्सा एवं शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने का मॉडल है। “उत्तराखंड जनता पार्टी” को मिल रहे सहयोग के लिए उन्होंने प्रत्येक उत्तराखंडी का आभार व्यक्त किया।
मंच का संचालन करते हुए पार्टी राष्ट्रीय महासचिव ललित भट्ट ने आशा जताते हुए कहा कि “उत्तराखंड जनता पार्टी” उत्तराखंड में तीसरा विकल्प बनेगी तथा आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी। “उत्तराखंड जनता पार्टी” का पूरा जोर ज़मीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने में लगा है।
इस दौरान पार्टी राष्ट्रीय महासचिव ललित भट्ट ने घोषणा की, कि उत्तराखंड जनता पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
घोषणा के दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय महासचिव ललित भट्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश, विकास राजपूत, मोहित कुमार, अनूप सिंह राणा, हरिशंकर सैयद जान, अहमद खान, रईस फिगार, आशीष राणा, मुकेश पांडे, रवि शरण श्रीवास्तव, सुनील रावत, फौजी भाई राम प्रसाद एवँ राज सिंह समेत अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।