अब बिना नेटवर्क के भी होगा डेबिट कार्ड से पमेंट, पढ़िये पूरी खबर
मुंबई। डिजिटल इंडिया के दौर में भारत की बैंकिंग सेवा तेजी से आधुनिक हो रही है। लोग तेजी से क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड से पेमेंट कर रहे हैं। लेकिन अक्सर उन जगहों पर पेमेंट में परेशानी आती है जहां पर इंटरनेट नेटवर्क या तो नहीं होता है या फिर स्पीड बहुत धीमी होती है। अब जल्द ही इस मुश्किल से राहत मिल सकती है। कार्ड पेमेंट सेवा प्रदान करने वाली कंपनी वीजा जल्द ही एक नई सुविधा पेश करने जा रही है। इसके तहत आप अपने बैंक में अनुरोध कर कार्ड के चिप में 2000 रुपये तक जमा कर सकते हैं, जिसके बाद आप बिना नेटवर्क के भी आसानी से पेमेंट कर पाएंगे।
‘टाइम्स आफ इंडिया’ में छपी खबर के अनुसार वीजा ने अपने पेमेंट सॉल्यूशन साझेदार इनोविटी Innoviti के साथ मिलकर कार्ड में पैसे जमा करने के लिए प्रूफ आफ कॉन्सेप्ट (PoC) तैयार कर लिया है। फिलहाल एक्सिस बैंक और येस बैंक के साथ PoC को जारी कर दिया गया है। बता दें कि स्टोर वैल्यू कार्ड मौजूदा प्रीपेड कार्ड से अलग हैं जहां आथराइजेशन नेटवर्क क्लाउड के जरिए अमल में आता है।
कैसे काम करेगी सुविधा
कंपनी के मुताबिक इस नए वीजा डेबिट कार्ड के चिप में रोजाना 2000 रुपये की पेमेंट लिमिट फिक्स की गई है। यह लिमिट आरबीआई ने तय की थी। इसके लिए आपको अपने बैंक से संपर्क कर पैसे कार्ड में जमा करना होगा। यदि आपके कार्ड चिप में पर्याप्त बैलेंस नहीं होगा तो ट्रांजेक्शन डिक्लाइन हो जाएगा। यहां मर्चेंट को भी ट्रांजेक्शन में देरी और ट्रांजेक्शन फेल होने जैसी समस्याओं से निजात मिल सकेगा। भारतीय बाजार में वीजा द्वारा पहली बार यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
ऑफलाइन कारगर उपाय
आरबीआई ने भारत में मौजूदा इंटरनेट स्पीड को देखते हुए बैंकों से इस आफलाइन पेमेंट की सुविधा को तेजी से अपनाने को कहा है। भारत में डिजिटल ट्रांजेक्शन फेल होने के पीछे इंटरनेट स्पीड एक महत्वपूर्ण कारण भी है। ऐसे में वीजा की ओर से दी जा रही आफलाइन पेमेंट की सुविधा कार्ड पेमेंट की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है।