देहरादून में हुआ जोरदार धमाका, लोगों में मचा हड़कम्प
देहरादून। राजधानी देहरादून के एक बाजार में देररात हुए जोरदार धमाके से हड़कम्प मच गया। ये धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। देहरादून के गोविंदगढ़ में जोरदार धमाका हुआ जिससे आठ दुकानें जमींदोज हो गईं और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
गौरतलब है कि शनिवार देर रात देर रात गोविंदगढ़ की टीचर्स कॉलोनी में एक फास्टफूड की दुकान में जोरदार धमाका हुआ। हालांकि अभी तक धमाके के कारणों का पता नहीं लग पाया है, लेकिन पुलिस और खुफिया एजेंसी इस धमाके की जांच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 27 दिसंबर को होने वाली रैली से जोड़कर कर रही है।
ये धमाका इतना जोरदार था कि आठ दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। धमाके से लाखों का नुकसान होने की आशंका है। धमाके से आसपास के कई घरों के शीशे टूट गए और इस घटना में तीन लोग जख्मी हो गए। रविवार की सुबह भारी पुलिस फोर्स और जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया। बताया गया कि देर रात हुए धमाके से कई घरों के दरवाजे अपने आप ही खुल गए। जोरदार धमाके की वजह से स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
बताते चलें कि गोविन्दगढ़ के निकट ही वीआईपी कही जाने वाली यमुना कालोनी भी है जहां सूबे के कई विधायकों के निवास है, उस लिहाज से भी ये धमाका सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को देहरादून में एक भव्य रैली को संबोधित करने जा रहे हैं ऐसे में ऐसी घटना ने स्थानीय पुलिस प्रशासन समेत सुरक्षा एजेंसियों को सकते में डाल दिया है। देहरादून के गोविन्दगढ़ जैसे व्यस्त रहने वाले, भीड़भाड़ भरे बाजार में ऐसे हादसे की खबर सुनकर हर कोई हैरान है।