पहाड़ की पीड़ा को मिटाने और उत्तराखंड को विकास के पथ पर बढ़ाने का कार्य करेगी जेसीपी : भावना पांडे
देहरादून। पहाड़ की पीड़ा को मिटाने और उत्तराखंड को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का कार्य करेगी जनता कैनिबेट पार्टी (जेसीपी)। यह कहना है जनता केबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे का।
मीडिया को जारी अपने एक बयान में भावना पांडे ने कहा कि पहाड़ की पीड़ा, महिलाओं की दुर्दशा, उत्तराखंड में तेजी से हो रहे पलायन, बेरोजगारी और विकास का अभाव इन सभी जरूरी मुद्दों को मद्देनजर रखते हुए जनता कैबिनेट पार्टी का गठन किया गया है।
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में उनकी पार्टी ने पूरी तरह से कमर कस ली है। वे स्वयं जनता के बीच जाकर उनके दुख-दर्द को पूछ रही हैं एवं लोगों का हाल-चाल जान, जरूरतमंद लोगों को सहायता भी मुहैया करा रही हैं। हाल ही में कुमाऊँ क्षेत्र में आई आपदा के दौरान उन्होंने पीड़ित लोगों को आर्थिक सहायता देने के साथ ही जरूरत का सामान भी मुहैया कराया।
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में यदि जनता ने उनकी पार्टी पर भरोसा जताया और वे जीतकर सत्ता में आई तो सबसे पहले पहाड़ की पीड़ा को मिटाने का कार्य करेंगी। इसके साथ ही पिछले 21 वर्षों में राज्य के भीतर महिलाओं की जो दुर्दशा हुई है वह उसे सुधारने का भरसक प्रयास करेंगी।
भावना पांडे ने कहा कि पिछले 21 वर्षों में भाजपा और कांग्रेस ने राज्य की जो दुर्दशा की है वह किसी से छुपी नहीं है। सरकार की जन विरोधी नीतियों की वजह से आज बेरोजगारी चरम पर है और राज्य से तेजी से पलायन हो रहा है। उत्तराखंड के विकास का खोखला दावा करने वाली बीजेपी और कांग्रेस ने विकास के नाम पर उत्तराखंड की मासूम जनता को छलने का कार्य किया है।
भावना पांडे ने कहा कि जनता कैबिनेट पार्टी के पास उत्तराखंड के विकास का एक विशेष मॉडल है जिसको लेकर उनकी पार्टी कार्य कर रही है। राज्य के तमाम ऐसे मुद्दे हैं जिन्हें लेकर भाजपा और कांग्रेस जैसे दलों ने कोई कार्य नहीं किया लेकिन जेसीपी अगर सत्ता में आई तो इन सभी मुद्दों पर कार्य करेगी।
उन्होंने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि वह इन सभी मुद्दों को लेकर उत्तराखंड की जनता के बीच जा रही हैं। यदि राज्य की जनता का आशीर्वाद उन्हें मिला तो उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज कर राज्य में सरकार बनाएगी और जनता की सेवा में जुट जाएगी।