Ajab-GajabBreaking NewsNational

पाइप से बह रही थी नोटों की ‘नदी’, बाल्टियां भर गई पर कम नहीं हुए नोट

कलबुर्गी। सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार किस तरह से फैला हुआ है, इसको लेकर रह रहकर खबरें आती रहती हैं। लेकिन इस बार ऐसा मामला सामने आया है जो पहले कभी नहीं देखा गया था। कर्नाटक के कुलबुर्गी में एंटी करप्शन विभाग की टीम ने जब PWD विभाग के एक इंजीनियर के घर छापा मारा तो टीम को लोग दंग रह गए। इंजीनियर ने 500-500 रुपए के नोटों की गड्डियां ऐसी जगह छिपाई हुई थी जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता।

एंटी करप्शन विभाग की टीम को भनक लगी थी कि PWD का इंजीनियर घूसखोर है। टीम ने उसके घर पर छापा मारा और घर के नाले की पाइप से लाखों रुपए का कैश बरामद किया। कोई सोच भी नहीं सकता था कि इंजीनियर ने लाखों रुपए का कैश नाले की पाइप में छिपाकर रखा होगा। एंटी करप्शन विभाग की टीम ने नाले में से नोट इकट्ठा करने के लिए बाल्टी का इस्तेमाल किया, नोट इतने ज्यादा थे कि बाल्टी भर गई।

20211102_153923

एंटी करप्शन विभाग ने जिस अधिकारी के घर पर छापा मारा है वह PWD विभाग में जूनियर इंजीनियर है और उसका एसएस बिरादर है। विभाग की टीम जेवर्गी शहर में स्थित इंजीनियर के घर गई और लगभग लाखों रुपए के कैश की बरामदगी की, टीम को इंजीनयर के घर से सोना भी बरामद हुआ है, कुल मिलाकर 54 लाख का कैश और सोना पकड़ा गया है जिसमें से 13 लाख रुपए अकेले पाइप से ही निकले हैं।

https://twitter.com/NewsRaghav/status/1463468385686077443?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1463468385686077443%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Findia%2Fnational-karnataka-acb-recovers-lakhs-in-cash-from-drainage-pipes-during-a-raid-at-the-residence-of-a-pwd-junior-engineer-in-kalaburagi-824509

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button