जानिए एक्टर शिवाजी साटम ने क्यों कहा- “थक गया हूँ”
मुंबई। CID के एसीपी प्रद्युमन के रूप में मशहूर शिवाजी साटम लंबे समय से पर्दे से दूर हैं। CID के जरिए लोगों ने शिवाजी साटम को खूब प्यार दिया। लोगों ने उनकी एक्टिंग को भी खूब सराहा। उनका ‘कुछ तो गड़बड़ है, दया पता लगाओ’ डायलॉग बहुत मशहूर हुआ था, मगर फिल्हाल शिवाजी साटम के पास काम नहीं है। हालांकि शो के दोबारा शुरू होने पर भी उन्होंने कई खुलासे किए हैं।
हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में शिवाजी साटम ने कहा कि उन्हें पुलिस की भूमिका के लिए बहुत अधिक प्रस्ताव मिल रहे हैं, जो उन्होंने दो दशकों में किया है। उन्होंने कहा, ‘मैं क्यों करूं? मैं एक ही भूमिका को बार-बार नहीं कर सकता, फिर भी अगर कल टीवी शो सीआईडी फिर से शुरू होता है, तो मैं इस प्रोजेक्ट करने के लिए सबसे आगे रहूंगा। मैं इस किरदार को निभाते-निभाते नहीं थक रहा हूं, लेकिन घर में रहकर थक गया हूं।’
शिवाजी साटम बताते हैं कि वह पिछले काफी समय से घर में बैठे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि मुझे कई प्रस्ताव मिल रहे हैं। नहीं है तो नहीं है। एक या दो प्रस्ताव ऐसे हैं जो दिलचस्प भी नहीं हैं। मैं मराठी थिएटर से हूं, मैंने हमेशा ऐसे प्रोजेक्ट किए हैं जो मुझे पसंद आए।’ साथ ही उन्होंने ये भी कहा, ‘यह मेरा दुर्भाग्य है कि कोई शक्तिशाली चरित्र नहीं लिखा जा रहा है। यह दोनों तरफ का नुकसान है। एक अभिनेता के तौर पर मुझे अच्छे काम की कमी खलती है और दर्शक अच्छे अभिनेताओं से चूक जाते हैं, लेकिन हम कुछ नहीं कर सकते।’
आपको बता दें शिवाजी साटम ने ‘वास्तव’, ‘गुलाम-ए-मुस्तफा’, ‘सूर्यवंशम’, ‘नायक’ जैसी 35 से अधिक हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। साथ ही शिवाजी ने मराठी और अंग्रेजी फिल्मों में भी काम किया है।