दिल्ली से जल्द हटाया जा सकता है वीकेंड कर्फ्यू, पढ़िए पूरी खबर
नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामले 2 लाख 85 हजार से ज्यादा दर्ज किए गए हैं। वहीं, दूसरी तरफ मरने वालों की संख्या भी साढ़े छह सौ से ज्यादा है, लेकिन दिल्ली का हाल बिल्कुल अलग है। राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से कम होते नज़र आ रहे हैं। अगर ताजा मामलों की बात करें तो मंगलवार को पिछले 24 घंटों में यहां 6028 नए मामले सामने आए थे और 9,127 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए थे।
अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि क्या दिल्ली में लगे कोविड प्रतिबंध हट सकते हैं? कल यानी 27 जनवरी को कोरोना प्रतिबंध को लेकर DDMA की बैठक होगी। इसमें कोरोना प्रतिबंधों में कुछ ढील देने पर फैसला किया जा सकता है। बता दें, पिछले दिनों दिल्ली सरकार ने एलजी को ऑड-ईवन और वीकेंड कर्फ्यू हटाने का प्रस्ताव भेजा था जिस पर एलजी ने सहमति नहीं दी थी और दिल्ली में प्रतिबंध लागू रहे थे।
हालांकि कुछ चीजों में ढील जरूर दी गई थी, लेकिन दिल्ली के व्यापारी इससे खुश नहीं थे। मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश में बेशक कोरोना की तीसरी लहर चल रही है, लेकिन दिल्ली में यह पांचवीं लहर है। यहां कम होते मामलों और घटती संक्रमण दर के बीच पाबंदियों को जल्द हटाया जाएगा। एलजी साहब बहुत अच्छे हैं और उन्हें भी दिल्लीवालों की सेहत की चिंता है। जल्द ही हम सब मिलकर पाबंदियों को हटाने पर फैसला लेंगे।
गौरतलब है कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी लगातार कम हो रही है। दिल्ली के सीएम कई मौकों पर वैक्सीनेशन को तेज करने पर जोर दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि 100 फीसदी लोगों को पहली डोज और 82 फीसदी लोगों को दूसरी डोज़ लग चुकी है। यह शायद पूरे देश में रिकॉर्ड है।