Breaking NewsEntertainment

‘द कश्मीर फाइल्स’ के साथ रिलीज हुई इस फिल्म ने छोड़ा मैदान, निर्माताओं ने कही ये बात

मुंबई। देश के घर-घर में ट्रेंड हो रही फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की कामयाबी का हाल ये है कि इसके साथ रिलीज हुई क्षेत्रीय फिल्मों को दर्शक ही नहीं मिल रहे हैं। नतीजतन गुजरात में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के साथ ही रिलीज हुई एक फिल्म ‘प्रेम प्रकरण’ को सिनेमाघरों से हटाने का एलान कर दिया गया है। ट्रेड सूत्रों के मुताबिक ऐसा फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन्स की व्यवस्था करने के लिए किया गया है। इस फिल्म की कामयाबी का अगला असर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ पर भी पड़ने वाला है। शुक्रवार को रिलीज हो रही फिल्म ‘बच्चन पांडे’ के लिए सिनेमाघरों की हुई बुकिंग के चलते और फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की दिनों दिन बढ़ती लोकप्रियता के बीच इस शुक्रवार से बाकी दूसरी फिल्मों के शो नगण्य रह जाने के आसार बनने लगे हैं।

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की जबसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ की है, इसे देखने के लिए सिनमाघरों में दर्शकों की कतारें फिर से लंबी होने लगी है। फिल्म ने पहले वीकएंड के बाद सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया और मंगलवार को भी फिल्म के अपने बजट की फिल्मों के बीच नया रिकॉर्ड बनाने की उम्मीद दिख रही है। हालात ये है कि करीब 650 स्क्रीन्स के साथ रिलीज हुई जी स्टूडियोज की ये फिल्म सोमवर तक आते आते ढाई हजार स्क्रीन्स तक पहुंच गई है। छोटे शहरों से इस फिल्म की बढ़ती मांग को देखते हुए इसका प्रसार और दूर तक होता दिख रहा है।

मेट्रो शहरों में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर मचे हंगामे की खबरों के मझोले और छोटे शहरों तक पहुंचने का असर ये हुआ है कि बीते शुक्रवार को ही रिलीज हुई गुजराती फिल्म ‘प्रेम प्रकरण’ के निर्माताओँ ने अपनी फिल्म को फिलहाल सिनेमाघरों से हटाने का फैसला कर लिया है। निर्माताओं के मुताबिक वे इस फिल्म को दोबारा किसी नई तारीख पर रिलीज करेंगे। इस बाबत सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में निर्माताओं ने इसकी वजह भी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को मिल रही लोकप्रियता को ही बताया है।

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की दिनों दिन बढ़ रही लोकप्रियता ने इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘बच्चन पांडे’ के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग हालांकि शुरू हो चुकी है लेकिन जितने स्क्रीन्स पर ये बुकिंग शुरू हुई है, उतने स्क्रीन्स इस फिल्म को देने के लिए सिनेमाघर मालिकों को थिएटर्स में पहले से चल रही कुछ फिल्मों की कुर्बानी देनी होगी। ट्रेड की माने तो इसका सीधा खामियाजा इन दिनों सिनेमाघरों में चल रही फिल्मों संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ को ही उठाना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button