अनिरूद्ध शर्मा ने किया जनसम्पर्क
देहरादून। आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तराखण्ड क्रांतिदल (डी) के टिकट पर मसूरी सीट से चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमाने उतरे युवा प्रत्याशी अनिरूद्ध शर्मा ने मसूरी क्षेत्र में अपने चुनावी अभियान को तेज कर दिया है।
गौरतलब है कि इस सीट पर अलग—अलग दलों के कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं। मसूरी क्षेत्र से एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गणेश जोशी चुनाव लड़ रहे हैं तो भाजपा के ही युवा ने राजकुमार जायसवाल भाजपा से टिकट न मिलने के कारण भाजपा से बगावत पर उतरकर इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं उक्रांद के एक अन्य नेता जयप्रकाश उपाध्याय भी मसूरी से चुनाव लड़ने को तैयार है।
वहीं इस सीट पर उत्तराखण्ड क्रांतिदल (डी) के उम्मीदवार एवं युवा प्रत्याशी अनिरूद्ध शर्मा ने मसूरी क्षेत्र में अपने चुनावी अभियान को तेज कर दिया है। अपने चुनावी अभियान के चलते मसूरी के कई इलाकों में जनसम्पर्क कर अपने लिए वोट मांगे। उन्होंने मसूरी के आखिरी छोर एवं अतिदुर्गम कहे जाने वाले बुरांशखंडा में चुनाव प्रचार एवं जनसम्पर्क किया।
बताते चलें कि बुरांशखंडा में ठंड की वजह से तापमान माइनस डिग्री में पंहुचा हुआ है और क्षेत्र में अभी भी बर्फ पड़ी हुई नजर आ रही है। बावजूद इसके अनिरूद्ध शर्मा और उनके समर्थकों ने पूरे उत्साह के साथ इस क्षेत्र में जनसम्पर्क कर चुनाव प्रचार किया। अनिरूद्ध के बढ़ते चुनाव प्रचार के साथ ही मसूरी क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता भी बढ़ती जा रही है।