उत्तराखंड के इन तीन जिलों में भारी वर्षा के आसार, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
देहरादून। उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्र में बादलों और धूप की आंख-मिचौनी जारी है। दून समेत आसपास के इलाकों में सुबह चटख धूप खिलने के बाद शाम को झमाझम वर्षा हुई। जिससे उमस से राहत मिली।
मौसम विभाग ने आज भी देहरादून, उत्तरकाशी और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की आशंका जताई है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
शनिवार को दून में सुबह से ही धूप खिली रही। शाम करीब चार बजे दून के अधिकांश हिस्से में बादलों ने डेरा डाल लिया और तेज बौछारों के साथ वर्षा का क्रम शुरू हुआ। करीब डेढ़ घंटे तक कई इलाकों में मूसलधार वर्षा हुई। जिससे शहर के प्रमुख नदी-नाले उफान पर आ गए और सड़कें भी जलमग्न हो गईं।
इस दौरान प्रिंस चौक से एश्लेहाल तक कई स्थानों पर जल भराव हुआ। कुछ क्षेत्रों में गलियों में वर्षा के पानी से सड़क कीचड़ से पट गई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार देहरादून, उत्तरकाशी और बागेश्वर में भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट है। अन्य जिलों में आंशिक बादल छाये रहने के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
वर्षा के दौरान सड़कों पर जलभराव से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जनता को इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी सोनिका व अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा ने शहर की विभिन्न सड़कों का निरीक्षण किया। शनिवार को जिलाधिकारी सोनिका ने राजपुर रोड, सर्वे चौक, ब्राइटलैंड्स स्कूल तिराहा आदि स्थलों दौरा कर समस्या को जाना।
वहीं, अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा ने रायपुर क्षेत्र में जलभराव की समस्या का जायजा लिया। जिलाधिकारी सोनिका ने नगर निगम को निर्देश दिए कि नालियों की निरंतर सफाई की जाए। नालियां चोक होने की दशा में जलभराव को गंभीरता से लिया जाएगा। वहीं, सड़कों पर निर्माण सामग्री का बिखराव न करने के भी निर्देश दिए गए। निरीक्षण में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी डा. दीपशिखा आदि शामिल रहे।