वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने भर्ती घोटाले को लेकर उठाए सवाल, कही ये बात
देहरादून। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा के पेपर लीक मामले को लेकर कईं सवाल खड़े किये हैं। आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा गत वर्ष दिसंबर में हुई थी। इसके बाद से ही लगातार इसमें धांधली की बात सामने आ रही थी।
वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने भर्ती घोटाले का आरोप लगाते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ छलावा कर रही है। उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों की भर्ती में लगातार घोटाले उजागर हो रहे हैं मगर सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।
जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड के गरीब बेरोजगार युवाओं का रोजगार छीनने का षड़यंत्र कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार को पूरे मामले की जांच कर सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए एवं उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए।
जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में धामी सरकार बने अभी कुछ महीने ही हुए हैं और भ्रष्टाचार उजागर होना शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि जीरो टालरेंस और डबल इंजन की बात करने वाली सरकार राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के नाम पर उन्हें गुमराह करने का काम कर रही है।
गौरतलब है कि जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे बीते काफी समय से उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं एवँ महिलाओं के हक़ की आवाज उठाती आईं हैं व उनके धरने-प्रदर्शन को अपना पूर्ण समर्थन देती आईं हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के बेरोजगार युवाओं एवं मातृशक्ति के हित के लिए उन्हें बड़ा आंदोलन भी करना पड़ जाए तो उनके कदम डगमगाएंगे नहीं।