Breaking NewsUttarakhand
प्रेमनगर पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करते एक युवक को दबोचा
देहरादून। देहरादून जनपद में प्रेमनगर पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में एक युवक को दबोच लिया। उसके पास से तीन सौ ग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपी हिमाचल प्रदेश से चरस लाकर दून में छात्र-छात्राओं को बेचता था।
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने दून के कई नशा तस्करों के बारे में जानकारी दी है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार प्रेमनगर पुलिस सिंघनीवाला तिराहे के पास रात चेकिंग कर रही थी।
इस दौरान पुलिस कर्मियों ने एक युवक को रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास तीन सौ ग्राम चरस मिली। युवक की पहचान मोहसिन (26 वर्ष) पुत्र शहिद अहमद निवासी ग्राम डालिपुर थाना विकासनगर के रूप में हुई।
थानाध्यक्ष प्रेमनगर नरेश राठौर ने बताया कि आरोपी पिछले तीन माह से दून में चरस सप्लाई कर रहा था। आरोपी ने दून के अन्य नशा तस्करों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी है। आरोपी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।