प्रधानमंत्री मोदी के देवभूमि आगमन पर भाजपा नेता अजय सोनकर ने किया अभिनन्दन
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवक एवँ वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर उनका हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया है।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ और बदरीनाथ धाम का दौरा तय हो गया है। पीएम शुक्रवार 21 अक्तूबर को उत्तराखंड आएंगे, इसी दिन वो केदारनाथ रोपवे व हेमकुंड रोपवे के साथ ही माणा तक डबल लेन सड़क का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वो 22 अक्तूबर को वापस लौट जाएंगे।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि मोदी जी 21 अक्तूबर को सुबह सात बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे, यहां से वो केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरेंगे। धाम में सबसे पहले वो मंदिर में दर्शन पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद उन्हें केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास करना है। मोदी जी यहां केदारनाथ पुनर्निमाण में लगे श्रमिकों से भी बात करेंगे।
उन्होंने कहा कि केदारनाथ में तीन घंटे बिताने के बाद पीएम बदरीनाथ रवाना होंगे। यहां भी पहले दर्शन और पूजा का कार्यक्रम है। फिर उन्हे माणा गांव में प्रस्तावित समारोह में भाग लेना है। पीएम माणा में ही हेमकुंड साहिब रोपवे और माणा तक डबल लेन सड़क का शिलान्यास करेंगे। इसी दिन दोपहर उनका सैनिकों के साथ भी दिवाली मनाने का कार्यक्रम है।
भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकाल में देश तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है इसी के चलते डबल इंजन की सरकार प्रदेश में लगातार विकास कार्य करवा रही है। भाजपा सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतर रही है।