LIVE: उत्तराखंड में भगवा रंग की होली
देहरादून। उत्तराखण्ड समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। यदि उत्तरप्रदेश और उत्तराखण्ड की ही बात की जाये तो यहां चुनाव परिणाम भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आये हैं। कहना न होगा कि मोदी लहर का असर एकबार फिर से इन दोनों राज्यों में देखने को मिला है।
यूपी और उत्तराखण्ड में पूरा माहौल भाजपामय हो चुका है। इन राज्यों में भाजपा समर्थकों के द्वारा भगवा रंग की होली खेली जा रही है वहीं और पूरा वातावरण भगवा रंग में रंग चुका है। यदि मौसम की ही बात की जाये तो बीते लगभग तीन दिनों से उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदला हुआ है और यहां बारिश और बर्फबारी हो रही है।
यदि यूं कहा जाये कि बारिश की बौछारों के बाद कमल खिला है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। उत्तराखण्ड में कांग्रेस काफी पीछे सिमटकर रह गई तो वहीं भाजपा की जबरदस्त बढ़त से भाजपाईयों की बांछे खिल गई हैं। वहीं दूसरी ओर उत्तराखण्ड में कांग्रेस के मुखिया हरीश रावत को किच्छा और हरिद्वार ग्रामीण दोनों सीटों पर करारी हार का मुंह देखना पड़ा है। इस हार के बाद अब हरीश रावत के राजनीतिक कैरियर पर भी सवालिया निशान लग गया है।
बहरहाल चुनावी परिणाम के बाद अब जहां एक ओर कांग्रेस खेमें में मायूसी का माहौल है तो वहीं भाजपा में जमकर उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। बलबीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा समर्थकों के द्वारा सियासी होली खेली जा रही है और भगवा गुलाल उड़ाया जा रहा है तो दूसरी ओर राजपुर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है।