नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर जनसेवी अजय सोनकर ने किया नमन
अजय सोनकर ने कहा- ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ का नारा बुलंद करने वाले महान देशभक्त सुभाष चंद्र बोस एक ऐसी शख्सियत थे, जिन्होंने न सिर्फ देश के अंदर बल्कि देश के बाहर भी आज़ादी की लड़ाई लड़ी। उनकी जयंती पर शत-शत नमन।
देहरादून। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती पर पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है। 2021 से उनकी जयंती 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवँ वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- ‘‘भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, आजाद हिन्द फौज के संस्थापक, राष्ट्रनायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन एवं समस्त देशवासियों को पराक्रम दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।’’
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए अजय सोनकर ने कहा- ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ का नारा बुलंद करने वाले महान देशभक्त सुभाष चंद्र बोस एक ऐसी शख्सियत थे, जिन्होंने न सिर्फ देश के अंदर बल्कि देश के बाहर भी आज़ादी की लड़ाई लड़ी। उनकी जयंती पर शत-शत नमन।
उन्होंने कहा कि आजाद हिन्द फौज के नेतृत्वकर्ता, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी ने राष्ट्र की स्वाधीनता के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया। उनकी जयंती पर शत-शत नमन।