क्षेत्र के विकास के लिए सदैव तत्पर रहते हैं पूर्व पार्षद अजय सोनकर
अजय सोनकर का मानना है कि क्षेत्र का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता है। वहीं मौजूदा पार्षद की निष्क्रियता से भी स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। दूसरी ओर क्षेत्र की जनता अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई पर ज्यादा भरोसा जताती हुई नजर आती है।
वार्ड की जनता की सुध लेते हुए एवं क्षेत्र वासियों की तकलीफों को दूर करते हुए पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने हाल ही में अपने वार्ड संख्या 18 नई बस्ती इन्दिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला में कईं स्थानों पर सीवरेज की सफाई का कार्य करवाया। इसके साथ ही उन्होंने कईं स्थानों पर सीवरों पर ढक्कन भी लगवाया। गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व ही अजय सोनकर ने क्षेत्र में सीवर लाइन की मरम्मत का कार्य करवाया था। वार्ड संख्या 18 में जगह-जगह सीवर ओवरफ्लो हो गए थे और गंदगी सड़कों पर बह रही थी। जिस वजह से स्थानीय लोगों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा था। क्षेत्रवासियों की तकलीफों को दूर करते हुए घोंचूभाई ने चॉक सीवर लाईनों को खुलवाया और क्षतिग्रस्त सीवरेज की मरम्मत का कार्य भी करवाया।
अजय सोनकर का मानना है कि क्षेत्र का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता है। वहीं मौजूदा पार्षद की निष्क्रियता से भी स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। दूसरी ओर क्षेत्र की जनता अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई पर ज्यादा भरोसा जताती हुई नजर आती है। अपनी तमाम समस्याओं के समाधान के लिए लोग स्थानीय पार्षद के पास न जाकर अजय सोनकर से ही मदद मांगते हैं। अभी हाल ही में पानी की सप्लाई न होने पर कुछ स्थानीय लोगों ने उनसे सहायता मांगी जिस पर घोंचू भाई ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पानी की सप्लाई को सुचारू करवाया।
ऐसे अनेक मौकों पर वे क्षेत्र की जनता की मदद को आगे आये हैं। यही वजह है कि वे आज जन-जन के प्रिय नेता बन चुके हैं। यदि उनकी लोकप्रियता की ही बात की जाए तो अजय सोनकर 10 वर्षों तक लगातार (दो बार) वार्ड संख्या 18 (पूर्व में वार्ड संख्या 14) से इंदिरा कालोनी से नगर निगम पार्षद रहे हैं। उनके प्रति स्थानीय लोगों के बढ़ते हुए प्यार को देखते हुए यही कहा जा सकता है कि क्षेत्र की जनता पुनः उन्हें अपने पार्षद के रूप में देखना चाहती है।