Breaking NewsUttarakhand
डॉ. अभिनव कपूर ने ‘विश्व पेपर बैग दिवस’ के अवसर पर दिया विशेष संदेश
दुनियाभर में प्रत्येक वर्ष 12 जुलाई को ‘विश्व पेपर बैग दिवस’ मनाया जाता है। इस दिवस को मनाये जाने का उद्देश्य आमजन को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करना है।
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने ‘विश्व पेपर बैग दिवस’ के अवसर पर आमजन को जागरूक करने हेतु विशेष संदेश दिया है।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- ‘विश्व पेपर बैग दिवस’ के अवसर पर आइये, पर्यावरण की रक्षा हेतु प्लास्टिक बैग की जगह दूसरे विकल्प के तौर पर पेपर बैग का उपयोग करने का संकल्प लें। पेपर बैग अपनाएं और वातावरण को प्रदूषित होने से बचाएं।
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने ‘विश्व पेपर बैग दिवस’ के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि दुनियाभर में प्रत्येक वर्ष 12 जुलाई को ‘विश्व पेपर बैग दिवस’ मनाया जाता है। इस दिवस को मनाये जाने का उद्देश्य आमजन को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करना है।