जनसेवी अजय सोनकर ने ‘राष्ट्रीय पोषण सप्ताह दिवस’ पर दिया विशेष संदेश
उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष 1 से 7 सितम्बर तक 'राष्ट्रीय पोषण सप्ताह दिवस' मनाया जाता है। लोगों के बेहतर स्वास्थ्य और भलाई के बारे में उनको जागरुक करने के लिये 'राष्ट्रीय पोषण सप्ताह दिवस' मनाया जाता है।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध समाज सेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने ‘राष्ट्रीय पोषण सप्ताह दिवस’ पर आमजन को जागरूक करने हेतु विशेष सन्देश दिया है।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- समस्त देशवासियों को ‘राष्ट्रीय पोषण सप्ताह दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष 1 से 7 सितम्बर तक ‘राष्ट्रीय पोषण सप्ताह दिवस’ मनाया जाता है। लोगों के बेहतर स्वास्थ्य और भलाई के बारे में उनको जागरुक करने के लिये ‘राष्ट्रीय पोषण सप्ताह दिवस’ मनाया जाता है।
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा कि स्वास्थ्य और कल्याण का केन्द्रीय बिन्दु पोषण है। यह आपको काम करने के लिए शक्ति और उर्जा प्रदान करता हैं तथा तन्दुरुस्त और अच्छा महसूस करने में भी सहायता करता हैं। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, “पोषण का संबंध शरीर की आवश्यकतानुसार आहार के सेवन को माना जाता है। वर्तमान और सफल पीढ़ियों के लिए जीवन, स्वास्थ्य और विकास का मुख्य विषय पोषण है।