कमरे में मृत मिले सूचना विभाग के कर्मचारी, लंबे समय से थे बीमार
आदर्श नगर कॉलोनी रिंग रोड के एक मकान में रहने वाले व्यक्ति अपना दरवाजा नहीं खोल रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और मकान मालिक से जानकारी की।
देहरादून। सूचना विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का शव उनके किराए के कमरे में मिला। बताया जा रहा है कि कर्मचारी बीते चार-पांच वर्षों से यहां रह रहे थे और बीमार चल रहे थे। मृतक के परिजनों को लखनऊ में सूचना दे दी गई है।
एसओ रायपुर कुंदन राम ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली थी कि आदर्श नगर कॉलोनी रिंग रोड के एक मकान में रहने वाले व्यक्ति अपना दरवाजा नहीं खोल रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और मकान मालिक से जानकारी की। पता चला कि उनके घर पर रामदयाल निवासी निगम बाग, कुंडरी, लखनऊ रहते हैं। पुलिस ने मकान मालिक की मदद से दरवाजा तोड़ा तो देखा कि रामदयाल अपने बिस्तर पर बेसुध पड़े हैं।
पुलिस ने उन्हें एंबुलेंस की मदद से कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया लेकिन, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसओ ने बताया कि रामदयाल यहां पर चार-पांच वर्षों से रहे थे। वह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात थे। उनका परिवार लखनऊ में रहता है जिन्हें सूचना दे दी गई है। बताया जा रहा है कि रामदयाल काफी समय से बीमार भी चल रहे थे।