Breaking NewsUttarakhand

अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना पर जनसेवी अजय सोनकर ने जताया दुःख

वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में भाजपा सरकार पूरी तरह पीड़ित परिजनों के साथ है और हर संभव मदद कर रही है।

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने अल्मोड़ा जिले के सल्ट तहसील में मार्चुला के पास कूपी में हुई भीषण बस दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने बस दुर्घटना के मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।

गौरतलब है कि सोमवार को अल्मोड़ा जिले के सल्ट तहसील में मार्चुला के पास कूपी में हुई भीषण बस दुर्घटना में 36 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई तथा 26 लोग घायल हो गए। इस दुःखद घटना पर शोक प्रकट करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने मृतकों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में असीम कष्ट सहन करने की क्षमता प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की।

वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में भाजपा सरकार पूरी तरह पीड़ित परिजनों के साथ है और हर संभव मदद कर रही है। वहीं मुख्यमंत्री के निर्देश पर लापरवाही बरतने वालों पर प्राथमिक रूप से कार्रवाई की गई। साथ ही घटना की जांच हो रही है और जो भी दोषी होगा उस पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी घटना के तत्काल बाद से रेस्क्यू की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और पीड़ितों तथा परिजनों के बीच हैं।

पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि रामनगर के मर्चूला के पास हुए दुखद बस हादसे की सूचना मिलते ही बचाव कार्य समय पर तेजी से शुरू हो गया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार स्थिति पर नज़र बनाये हुए थे और घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया। पीड़ितों तक समय से मदद पहुंची थी। लोगों को एंबुलेंस से समय पर प्राथमिक उपचार और जो अधिक गंभीर थे उन्हे एयर लिफ्ट कर हायर सेंटर भेजा गया। वहीं घायलों का हाल जानने स्वयं मुख्यमंत्री धामी अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button