उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने केदारनाथ उपचुनाव को लेकर व्यक्त की प्रतिक्रिया, कही ये बड़ी बात
राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि केदारनाथ क्षेत्र में इन दिनों बाहरी राज्यों के बीजेपी नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। बीजेपी द्वारा खुलेआम धनबल का प्रयोग किया जा रहा है।
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध जनसेवी भावना पांडे ने केदारनाथ विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आलम ये है कि सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करते हुए भाजपा सभी पैंतरे आज़मा रही है।
राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि केदारनाथ क्षेत्र में इन दिनों बाहरी राज्यों के बीजेपी नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। बीजेपी द्वारा खुलेआम धनबल का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री व बीजेपी के नेता सालभर चुनावों के प्रचार में जुटे नज़र आते हैं, क्या इन नेताओं के पास कोई और काम नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर सरकार के मंत्री व विधायक प्रदेश के लिए कब काम करेंगे।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि केदारनाथ की जनता भाजपा और विशेषतौर पर मुख्यमंत्री धामी से काफी नाराज़ है। वहीं इस उपचुनाव में क्षेत्रवाद भी हावी होता नजर आ रहा है। उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा की बुरी तरह से हार होने जा रही है।
जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के आने से पूर्व ही केदारनाथ में रातों-रात सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को हेलीकॉप्टर छोड़कर मार्ग से पूरे उत्तराखंड का भ्रमण करना चाहिए, कम से कम इस बहाने पूरे प्रदेश की सड़कें तो बन जाएंगी। उन्होंने कहा कि केदारनाथ की जनता को मुख्यमंत्री से सवाल पूछना चाहिए कि प्रदेश में भूक़ानून का क्या हुआ और अंकिता भंडारी हत्याकांड केस में अभी तक न्याय क्यों नहीं मिला?