Breaking NewsLifeNational

घर में लगे मनी प्लांट की अच्छी ग्रोथ के लिए जरूर करें ये काम

Money Plant Growth Faster And Green: मनी प्लांट अगर सूख रहा है या अच्छी ग्रोथ नहीं हो रही है तो आप ठीक से देखभाल नहीं कर रहे हैं। मनी प्लांट को हराभरा बनाए रखने के लिए हफ्ते में 1 बार ये काम जरूर कर लें। इससे पौधा तेजी से बढ़ेगा।

Money Plant: घरों में पौधे लगाने का चलन पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है। आपको हर घर में कुछ पौधे जरूर मिल जाएंगे। मनी प्लांट ऐसा पौधा है जो ज्यादातर घरों में होता है। मनी प्लांट दिखने में जितना खूबसूरत लगता है उतना ही ये पौधा आपकी स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए अच्छा माना जाता है। मनी प्लांट पूरे साल आसानी से चलने वाला पौधा है। इसकी हरीभरी खूबसूरत पत्तियां घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं। लेकिन कुछ लोगों के घर में लगा मनी प्लांट सूखने लगता है। पत्तियां पीली पड़ जाती है। इसकी वजह मनी प्लांट की सही देखभाल नहीं करना है। मनी प्लांट के पौधे को खाद और पानी के अलावा एक काम सबसे ज्यादा पसंद है। जिससे पौधा हमेशा हराभरा बना रहता है। इससे मनी प्लांट की पत्तियां नई और चमकदार बनी रहती है। जानिए मनी प्लांट को हरा बनाए रखने के लिए क्या करना चाहिए?

मनी प्लांट को हरा कैसे रखें

मनी प्लांट को शॉवर दें- मनी प्लांट को हरा बनाए रखने के लिए खाद और पानी के साथ नहाना भी बहुत पसंद है। जी हां मनी प्लांट को शावर लेना बहुच अच्छा लगता है। अगर आप सिर्फ जड़ में पानी और खाद डाल देते हैं तो इससे पौधे के अच्छी ग्रोथ नहीं होगी। पत्तियों में वो चमक नहीं आएगी जो एकदम फ्रेश वाली फीलिंग देती है। इसके लिए आप हफ्ते में एक से दो बार मनी प्लांट के पौधे को ऊपर से नहला दें। आप किसी स्प्रे बोतल में पानी भर लें और पत्तियों पर छिड़काव करें। ऐसा करने के पत्ते साफ, हरे और चमकदार बने रहेंगे। मनी प्लांट को शॉवर बहुत पसंद होता है।

मनी प्लांट के लिए जरूरी 3 चीजें-

सर्दियों में खासतौर से मनी प्लांट के पत्तों पर गंदगी और धूल जमा हो जाती है। पौधे को बहुत ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है। इसलिए आप हफ्ते में 1-2 बार सिर्फ पत्तियों पर पानी का छिडकाव करते रहें। मनी प्लांट को हफ्ते में 1-2 बार धूप में रख दें। इसके बाद पौधे को चाहें तो अंदर रख लें। अगर मनी प्लांट को इनडोर रखते हैं तो ऐसी जगह पर रखें जहां पर्याप्त रौशनी मिलती हो। किसी भी पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए धूप, पानी और फर्टिलाइजर, इन 3 चीजों की जरूरत होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button