पुलिस विभाग में निकली SI पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
जम्मू कश्मीर पुलिस में एसआई पदों पर भर्ती निकली है। इस संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। आइए इस खबर के जरिए इस भर्ती के जरूरी विवरणों से अवगत होते हैं।
अगर आप पुलिस में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए है। जम्मू कश्मीर पुलिस में 669 सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकली है। इस संबंध में जम्मू और कश्मीर कर्मचारी चयन बोर्ड (JKSSB) ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। हालांकि, इसके लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की गई है।
जानकारी दे दें कि इसके लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 3 दिसंबर को शुरू किया जाएगा। एक बार शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। वहीं, इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 जनवरी 2025 है।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए इसकी एलिजिबिलिटी को समझ सकते हैं।
- : आवेदक को जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश का निवासी होना चाहिए। इस दावे को साबित करने के लिए उनके पास 2 जनवरी, 2025 को या उससे पहले जारी किया गया प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- आयु सीमा: सेवारत कर्मियों को छोड़कर उम्मीदवारों की आयु 18-28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उनके लिए आयु सीमा 18-30 वर्ष है। आयु सीमा निर्धारित करने की कट-ऑफ तिथि 1 जनवरी, 2024 है।
- शिक्षा: आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
- संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जार विजिट कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी-1, एसटी-2 और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को छोड़कर बाकी सभी के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये है। एससी, एसटी-1, एसटी-2 और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है।
जानकारी दे दें कि इसकी चयन प्रक्रिया में तीन चरण शामिल होंगे – लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण। लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। पेपर केवल अंग्रेजी में होगा।