उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने ‘होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा संगठन’ के स्थापना दिवस पर दी शुभकामनाएं
जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि चार धाम यात्रा हो या फिर कुंभ का आयोजन होमगार्ड्स के जवानों की हर स्थिति में भूमिका बेहद अहम रहती है।
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने समस्त देशवासियों व होमगार्ड्स के सभी जवानों को ‘होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा संगठन’ के स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा- आपदाओं व कठिनाइयों में अपने प्राणों की बाज़ी लगाकर जनहित एवं राष्ट्रहित के लिए सदैव कर्तव्य निभाने वाले सभी जवानों को “होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस” की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि होमगार्ड्स के जवान पूरे समर्पित भाव से जन सेवा और पुलिस को सहयोग करते आ रहे हैं। होमगार्ड्स जवानों को जिस भी मोर्चे पर तैनात किया गया, उन्होंने उम्मीद से बढ़कर कार्य कर के दिखाया। उन्होंने कहा कि आवश्यक सेवाओं के सही संचालन से लेकर, किसी भी आपात स्थिति से निपटने और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने में होमगार्ड्स के जवान उत्कृष्ट योगदान देते हैं।
जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि चार धाम यात्रा हो या फिर कुंभ का आयोजन होमगार्ड्स के जवानों की हर स्थिति में भूमिका बेहद अहम रहती है। होमगार्ड्स सुदूर पर्वतीय ग्रामीण अंचलो में भी पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वहीं कोविड-19 महामारी के दौरान भी होमगार्ड्स के जवानों ने सराहनीय कार्य किया।