सूटकेस में बंद मिला कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता का शव, पढ़िए पूरी खबर
हरियाणा के रोहतक में एक महिला की लाश एक अटैची में बंद मिली। रोहतक से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने कहा कि मृतका कांग्रेस पार्टी की एक्टिव कार्यकर्ता है।

रोहतक। हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला कस्बे में एक दिल दहला देने वाली घटना आज देखने को मिली। दरअसल यहां एक बंद अटैची में एक युवती की लाश मिली जो किसी और की नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी की एक्टिव सदस्य थी। रोहतक से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने बताया कि युवती की हत्या की जांच के लिए पुलिस स्पेशल एसआईटी का गठन करे और जल्द से जल्द हत्यारे को गिरफ्तार करे। इतना ही नहीं युवती कांग्रेस की एक्टिव कार्यकर्ता थी, जो राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुई थी। इंस्टाग्राम पर उसकी तस्वीर भी वायरल हो रहा है। इसके अलावा पूर्व में वह पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा के चुनाव प्रचार में भी सक्रिय रही है।
जिस महिला की मिली लाश, वह है कांग्रेस कार्यकर्ता
दरअसल पूरा मामला सापला कस्बे से होकर गुजरने वाले फ्लाइओवर का है। यहां सुबह अटैची में एक युवती की लाश मिली, जिसके हाथ में मेहंदी लगी हुई थी। युवती का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी हो फैल गई। हालांकि शव मिलने के काफी वक्त तक युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई थी, जिसके चलते पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम व पहचान के लिए रोहतक पीजीआई में रखवा दिया। लेकिन अब खुद रोहतक से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा का कहना है कि वह युवती कांग्रेस की सक्रिया कार्यकर्ता थी। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा समेत कांग्रेस के नेताओं के चुनाव प्रचार में अहम भागीदारी निभाती थी।
कांग्रेस विधायक ने की एसआईटी बनाने की मांग
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। इसलिए सरकार अपराधियों के मन में भय पैदा करें, ताकि वह अपराध करें ही नहीं। गौरतलब है कि मृतक युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो एक दिन पहले ही डाला था जिसमें वह किसी शादी समारोह में दिखाई दे रही है और आज सुबह 11 के आसपास सापला से होकर गुजरने वाले फ्लाइओवर के पास एक बंद अटैची में युवती का शव मिला। हालांकि पुलिस इस मामले में पत्रकारों के सवालों के जवाब देने से कतरा रही है। वहीं रोहतक से कांग्रेस के विधायक भारत भूषण बत्रा ने युवती की हत्या की लिए एसआईटी की मांग की है।