IPL 2025: ऑरेंज कैप के बिल्कुल करीब हैं सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली भी जंग में शामिल
SuryaKumar Yadav: आईपीएल में अब ऑरेंज कैप की रेस काफी दिलचसप होती जा रही है। इस वक्त साई सुदर्शन पहले नंबर पर हैं, लेकिन सूर्यकुमार यादव भी ज्यादा पीछे नहीं हैं।

SuryaKumar Yadav in Orange Cap Race: आईपीएल के इस सीजन में अब केवल दो ही मैच बाकी हैं और तीन टीमें अपनी अपनी दावेदारी खिताब के लिए ठोक रही हैं। इस बीच ऑरेंज कैप की रेस भी काफी दिलचस्प होती हुई नजर आ रही है। वैसे तो अभी साई सुदर्शन इस पर कब्जा करके बैठे हैं, लेकिन हो सकता है कि उनसे ये कैप छीन ली जाए। इस बीच सूर्यकुमार यादव इस बीच बड़े दावेदार बनकर उभरे हैं। विराट कोहली भी इस कैप को जीतने की रेस में बहुत ज्यादा पीछे नहीं हैं, लेकिन उन्हें काफी बड़ी पारी खेलनी होगी, तभी वे इस कैप को हासिल कर पाएंगे।
आईपीएल में इस साल सबसे ज्यादा रन किसने बनाए हैं
इस साल के आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा रन गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन ने बनाए हैं। उन्होंने कुल 15 मैच खेलकर 759 रन बनाने में कामयाबी हासिल की है। उनके नाम एक शतक और छह अर्धशतक हैं। हालांकि उनकी टीम अब टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, इसलिए इसलिए उनके रनों की संख्या में इजाफा नहीं होगा। इस बीच दूसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं। जो अब तक 15 मैच खेलकर 673 रन बना चुके हैं। उन्हें पहले नंबर पर पहुंचने के लिए यहां से केवल 86 और रनों की जरूरत है, जो काम सूर्या के लिए बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं होने वाला।
विराट कोहली को ऑरेंज कैप जीतने के लिए कितने रन बनाने होंगे
इस बीच बात अगर विराट कोहली की करें तो वे इस वक्त नंबर 5 पर हैं, लेकिन वे अगर फाइनल में बड़ी पारी खेलते हैं तो उन्हें भी ये कैप मिल सकती है। कोहली ने अब तक 14 मैच खेलकर 614 रन बनाने में कामयाबी हासिल की है। अगर वे 146 रन और बना देते हैं तो वे भी इस कैप पर कब्जा कर सकते हैं, लेकिन कोहली के लिए दिक्कत की बात ये है कि उनके पास अब केवल एक ही मैच इस सीजन बचा है। वहीं अगर मुंबई इंडियंस की टीम रविवार को पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल में पहुंच जाती है तो फिर सूर्या के पास दो मौके होंगे। साथ ही सूर्या को रन भी कम ही बनाने हैं।
क्या पहली बार खिताब जीतेगी आरसीबी या फिर पंजाब किंग्स की टीम
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम इस बार का आईपीएल अपने नाम करती है और कौन सा खिलाड़ी इस कैप को जीतने में कामयाब होता है। इस वक्त जो तीन टीमें खिताबी रेस में बनी हुई हैं, उसमें से दो तो ऐसी हैं, जिन्होंने एक भी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं किया है। आरसीबी और पंजाब किंग्स की टीम इससे पहले भी फाइनल खेल चुकी हैं, लेकिन ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं रही हैं। अब देखना होगा कि क्या जो अब तक 17 साल में नहीं हुआ, वो 18वें साल में होता है कि नहीं।




