करंट लगने से एक और मजदूर की मौत
देहरादून। राजधानी देहरादून में एक दिन के भीतर ही दो अलग-अलग घटनाओं में करंट लगने से दो मजदूरों की मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार रविवार रात को राजपुर थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि पेसिफिक गोल्ड स्टेट आईटी पार्क क्षेत्र में गोल्फ एस्टेट द्वारा निर्मित भवनों में एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गयी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने मृतक की पहचान चंद्रमा s/o कमलेश्वर निवासी धर्मपुर रतिया, जिला बहराइच यूपी के रूप में की। पुलिस ने जांच कर बताया कि प्रथमदृष्ट्या मृत्यु करंट लगने से हुई प्रतीत हो रही है।
पुलिस के अनुसार मृतक के परिजन भी उसके साथ में रहते हैं। मृतक की पत्नी द्वारा बताया गया की रात्रि के समय उनका पति बाथरूम के लिए गया था। जब सुबह देखा तो वह नीचे अचेत अवस्था में गिरा पड़ा हुआ था। इस सूचना पर मौके पर पुलिस द्वारा पंचायत नामा की कार्रवाई की गयी। पुलिस द्वारा परिजनों व अन्य लोगों से तथा संबंधित ठेकेदार से पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि इससे पूर्व रविवार की सुबह डोईवाला थाना क्षेत्र के हर्रावाला में 40 वर्षीय प्रवीन कुमार नामक एक मजदूर की हाईटेंसन तार की चपेट में आने से मौत हो गयी थी। मृतक का सोमवार को पोस्टमार्टम किया गया।