सुप्रीमकोर्ट को गुमराह कर रहा सुभारती मेडिकल कॉलेज: वर्मा
देहरादून। पूर्व राज्यमंत्री मनीष वर्मा ने सुभारती मेडिकल कॉलेज पर सुप्रीम कोर्ट को गुुमराह करने का आरोप लगाया है। एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए मनीष वर्मा ने ये आरोप लगाए हैं।
गौरतलब है कि 1008 नारायण स्वामी ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी मनीष वर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि विकासनगर एस.डी.एम के जिस आदेश का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सुभारती मेडिकल कॉलेज देहरादून पर लगी रोक हटाई है उस आदेश पर माननीय न्यायलय अपर आयुक्त गढ़वाल के न्यायालय से “स्टे” लगा है और आज की डेट पर भी लागू है।
इस वाद में अगली तिथि 11 सितंम्बर 2017 नियत है । साथ ही श्री वर्मा ने राज्य सरकार से अपील की है कि कृपया कॉलेज को में कॉउंन्सिलिंग बिना सुप्रीम कोर्ट को उक्त तथ्य बताये शामिल न करे क्योंकि यदि उक्त तथ्य माननीय सुप्रीम कोर्ट से छुपाया गया और छात्रों का एडमिशन कर दिया गया तो स्थिति बेहद खराब हो सकती है।
उन्होंने कहा कि इससे छात्रों व अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। श्री वर्मा ने कहा कि 3 भागों में व 3 गांव में कम जमीन होना व कृषि भू उपयोग होना व विवादित भूमि, भवन पर कॉलेज अनुमन्य नहीं है जिसकी पुष्टि सचिव, चिकित्सा शिक्षा डी सेंथिल पांडियन के सँलग्न पत्र से होती है ।