मुख्य सचिव आनंद वर्धन से मिला गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर संगठन देहरादून का प्रतिनिधि मंडल
मुख्य सचिव द्वारा इस पर सकारात्मक निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया गया जिस पर प्रतिनिधि मंडल ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की।

देहरादून। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर संगठन देहरादून का प्रतिनिधि मंडल मुख्य सचिव आनंद वर्धन से मिला और पेंशनर्स को उत्तर प्रदेश की भांति 30 जून 31 दिसंबर को सेवानिवृत होने वाले कार्मिकों को 2006 से ही नोशनल इंक्रीमेंट दिए जाने हेतु संशोधित आदेश लागू करने की मांग की। मुख्य सचिव द्वारा इस पर सकारात्मक निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया गया जिस पर प्रतिनिधि मंडल ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की।

इससे पूर्व संगठन की ओर से परेड ग्राउंड में आयोजित प्रदर्शन में रुड़की हरिद्वार हल्द्वानी के भी पेंशनर्स शामिल हुए और यहां से इकट्ठा होकर मुख्य सचिव कार्यालय तक गए।यहां पर पेंशनर्स ने प्रदर्शन करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह को इसी विषय पर मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन भी दिया।
प्रतिनिधिमंडल में चौधरी ओमवीर सिंह, जेपी चाहर, बीपी चौहान, नवीन नैथानी, रमेश पंत, पीडी तैलंग, सुशील त्यागी, दीपचंद शर्मा, ठाकुर शेरसिंह, पीसी, खंतवाल, कुंवर सिंह रमोला, पीसी, खंतवाल, रमेश चंद्र पांडेय आदि शामिल थे।




