Breaking NewsSports

Orange Cap के टॉप-10 में युवा खिलाड़ी की धांसू एंट्री, शुभमन गिल हुए बाहर

Priyansh Arya: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में प्रियांश आर्या ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और बेहतरीन अर्धशतक लगाया।

Priyansh Arya IPL 2025 Runs: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया, जिससे दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन बनाए। टीम के लिए प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। मैच में अर्धशतक जड़ते ही प्रियांश की ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप-10 में एंट्री हो गई।

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार अर्धशतक

प्रियांश आर्या ने पारी की शुरुआती से ताबड़तोड अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने 35 गेंदों में 69 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 8 चौके और चार छक्के निकले। उनकी वजह से ही टीम 200 रनों के स्कोर को पार कर पाई। उन्होंने प्रभसिमरन सिंह के साथ पहले विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी की थी। दमदार पारी खेलते ही वह आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली लिस्ट में 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

पहले सीजन में प्रियांश आर्या ने किया दमदार प्रदर्शन 

प्रियांश आर्या का आईपीएल में ये पहला सीजन है और अपने पहले ही सीजन में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया है। अभी तक आईपीएल के 9 मैचों में उन्होंने 323 रन बनाए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में उन्होंने 42 गेंदों में 103 रन बनाए थे और दमदार शतक लगाया था। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन उनका बेस प्राइज 30 लाख रुपए था, तब उन्हें पंजाब किंग्स की टीम ने 3.8 करोड़ रुपए की मोटी रकम देकर खरीदा था। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया था और दिल्ली प्रीमियर लीग में भी अच्छी बल्लेबाजी की थी। DPL के एक मैच में उन्होंने एक ओवर में 6 छक्के भी लगाए थे।

Advertisements
Ad 13

टॉप-10 से बाहर हुए शुभमन गिल

दूसरी तरफ आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली लिस्ट के टॉप-10 से शुभमन गिल बाहर हो चुके हैं। वह इस समय 11वें नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने अभी तक 8 मैचों में कुल 305 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं।

पहले नंबर पर मौजूद हैं साई सुदर्शन

ऑरेंज कैप अभी गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन के पास है और वह पहले नंबर पर हैं। उन्होंने अभी तक 8 मैचों में कुल 417 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं। उन्होंने 9 मैचों में कुल 392 रन बनाए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button