Breaking NewsNational
आचार संहिता मामले में केजरीवाल और सिसोदिया को नोटिस जारी
नयी दिल्ली। दिल्ली चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत मिलने पर सोमवार को दो अलग-अलग मामलों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को नोटिस जारी किया। भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख मनोज तिवारी ने शनिवार को मुख्य चुनाव अधिकारी से शिकायत कर मुख्यमंत्री पर ‘‘जानबूझकर उनके पेशे’’ और पूर्वांचली समुदाय का अपमान करने के आरोप लगाए।
सीईओ कार्यालय को भाजपा के गिरिश सचदेव से सिसोदिया के खिलाफ शिकायत मिली जिसमें दावा किया गया कि आम आदमी पार्टी पत्र जारी कर मतदाताओं से पार्टी को वोट देने की अपील कर रहे हैं जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। अधिकारियों ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद दिल्ली के चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर केजरीवाल और सिसोदिया से मंगलवार दोपहर तक जवाब मांगा है।