Breaking NewsNational

‘आप’ के साथ आये डीयू साउथ कैंपस के कई छात्र

नई दिल्ली। छात्र संघ चुनाव जीतने वाले डीयू साउथ कैंपस के कई कॉलेजों के छात्र नेताओं ने शनिवार को आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली। आप के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी ऑफिस में इनसे मुलाकात की। केजरीवाल ने इस मौके पर कहा कि देश में सरकारी स्कूल बंद करने और उन्हें निजी हाथों में देने की बात होती थी। हमने दिल्ली में इस धारणा को बदला है। सरकारी स्कूल आज निजी स्कूलों से बेहतर हैं। दिल्ली में राजनीतिक परिवर्तन हो रहे हैं। बगैर पैसे के राजनीति हो रही है।

मुख्यमंत्री ने छात्रों को कहा उनका कॉलेज कैसे ठीक हो वे इस बारे में सोचे। फंड की जरूरत होने पर उनसे आकर मिलें। कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर को ठीक करने के लिए सरकार तुरंत मदद करेगी। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य और हमारी ताकत हैं। एक छोटी लड़की ने क्लाइमेट चेंज पर जो भाषण दिया, वह पूरी दुनिया में सुना जा रहा। उसकी बात लोग मान रहे हैं। यह युवाओं की ताकत है।

छात्र नेताओं ने कहा कि छात्र राजनीति में भी पैसे का बोलबाला है। विभिन्न पार्टियों की छात्र इकाइयां पैसे के बल पर चुनाव जीत रही हैं। वहां, भी भाई भतीजावाद चल रहा है। युवाओं ने मुख्यमंत्री को बताया कि कॉलेज के युवा हैपी क्लब बनाकर एक दूसरे से जुड़ रहे थे। इसमें ज्यादातर साउथ कैंपस के कॉलेजों के छात्र हैं। उन्होंने निर्दलीय कैंडिडेट को सपॉर्ट किया जिससे कई युवा चुनाव भी जीतें।
आप के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय तथा राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इन छात्र नेताओं को आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन सीवाईएसएस की टोपी पहना कर पार्टी संगठन में शामिल किया। गोपाल राय ने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा छात्रों और युवाओं के बेहतर भविष्य की दिशा में उठाए गए कदम और जनहित में किए गए कार्यों से प्रभावित होकर इन छात्रों ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button