सहसपुर क्षेत्र में बढ़ रहा है आजाद अली का जनाधार
देहरादून। जनसेवक के रूप में सहसपुर क्षेत्र में पहचाने जाने वाले कांग्रेस प्रदेश सचिव आजाद अली के बारे में आज हर व्यक्ति जानता है कि वे जनता से कितने जुड़े हुए व्यक्ति हैं। दूसरों की तकलीफों को अपना समझने वाले आजाद अली जनसेवा को ही अपनी पहली प्राथमिकता एवं अपना कर्तव्य मानते हैं। आजाद अली का कथन है कि दूसरों की पीड़ा को देखकर उनका हृदय करूणा से भर उठता है इसलिए आजाद अली ने समाजसेवा की ओर अपने कदम बढ़ाये।
आजाद अली के बारे में कहा जाता है कि वे बड़े ही विनम्र सवभाव के व्यक्ति हैं उनके इसी व्यवहार, कार्यकुशलता और जनता के प्रति उनके झुकाव ने उन्हें लोकप्रिय नेता के रूप में एक अलग पहचान दी है। जनसेवा के प्रति सर्मपण एवं क्षेत्र के हितों की रक्षा के उद्देश्य को लेकर समाजसेवी आजाद अली पिछले तीन महिनों से भी अधिक समय से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं। इस धरने का उद्देश्य सहसपुर क्षेत्र में बनने जा रहे कूड़ा निस्तारण केन्द्र का विरोध करना है। उनकी इस मुहिम में स्थानीय जनता का भी उन्हें पूर्ण समर्थन मिल रहा है।
उनका मकसद इस क्षेत्र से कूड़ेदान को हटवाना है। अपने जनसेवा के कार्यों से आजाद अली ने जनता के बीच अपनी गहरी पैठ बनायी है जिसके चलते सहसपुर क्षेत्र में आजाद अली का जनाधार तेजी से बढ़ता जा रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव में आजाद अली सहसपुर क्षेत्र से चुनाव में खड़े होने का मन बना चुके हैं। उनके बढ़ते हुए जनाधार को देख राजनीतिक पंडित उनकी विजय अभी से निश्चित मान रहे हैं।