आजाद अली ने किया जनसंर्पक

देहरादून। समाजसेवी आजाद अली ने सहसपुर क्षेत्र में अपने चुनावी अभियान को तेज करते हुए दिन और रात एक कर दिया है। अपनी इसी कवायद के चलते आजाद अली ने सहसपुर क्षेत्र के एक कई गावों में जनसम्पर्क कर स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान हेतु प्रयास करने की बात कही।
आजाद अली ने अपने चुनावी अभियान के तहत जनसम्पर्क के साथ ही क्षेत्र में कई जगह पर बैठकें व सभाएं कर स्थानीय जनता से उन्हें समर्थन देने की अपील भी की। गौरतलब है कि समाजसेवी आजाद पिछले लगभग तीन महीनों से भी अधिक समय से क्षेत्र में बनने जा रहे कूड़ा निस्तारण केन्द्र के विरोध में अपने समर्थकों के साथ अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं। इस धरने को लेकर स्थानीय जनता का भी उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है।
अपने जनसम्पर्क अभियान के चलते आजाद अली ने सहसपुर क्षेत्र स्थित गांव के एक शादी समारोह में शिरकत कर वर—वधु को सुखमय दाम्पत्य जीवन का आर्शीवाद दिया एवं वर—वधु के रिश्तेदारों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी। बताते चलें कि आजाद अली क्षेत्र के जनप्रिय नेता हैं वे सभी लोगों की खुशी व दुखदर्द में शरीक होना अपना सौभाग्य समझते हैं उन्होंने बताया कि सभी लोगों का तकलीफे सुनना, उनका निवारण करना एवं उनके दुखदर्द बांटना उन्हें अच्छा लगता है और उन्हें ऐसे कार्य करने में आत्मीय शांति मिलती है।