Breaking NewsUttarakhand

आबादी में घूम रहे गुलदार को पकड़ने के लिए लगाया पिंजरा

देहरादून। जनपद के रायवाला के खांड गांव में घास लेने गई महिला पर गुलदार के हमले से लोग सहमे हुए हैं। वहीं, इंदिरा नगर के आबादी क्षेत्र में एक मादा गुलदार और दो शावक नजर आने से लोगों में दहशत है। वन विभाग ने आइडीपीएल परिसर और सोमेश्वर नगर के समीप पिंजरे लगाए हैं।

रायवाला के खांड गांव में गुरुवार को जंगल में घास लेने गई लक्ष्मी देवी पत्नी रणवीर सिंह धने को गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया था। उसे एम्स में भर्ती कराया गया है।

दिन में गुलदार के हमले से लोग सहमे हुए हैं। गत रात करीब 11 बजे इंदिरा नगर विस्थापित कॉलोनी के समीप रेलवे लाइन पर स्थानीय लोगों ने एक मादा गुलदार और दो शावक देखे।

रात में ही वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश एमपीएस नेगी को लोगों ने सूचना दी। वन विभाग की टीम ने बाद में मादा गुलदार और उसके शावक को मीट मार्केट के समीप रेलवे के भूखंड पर देखा।

वन विभाग की टीम ने पटाखे छोड़कर उन्हें भगाया। उधर आइडीपीएल परिसर में भी एक गुलदार देखा गया। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आइडीपीएल और सोमेश्वर नगर के समीप गुलदार को पकड़ने के लिए दो पिंजरे लगाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि मीट मार्केट में अपशिष्ट फेंके जाने के कारण इसकी महक से गुलदार इस तरफ आ रहा है। विभाग की टीम को नियमित गश्त करने के लिए कहा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button