अभिनेता अरमान कोहली को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, पढ़िये पूरी खबर
मुंबई। अभिनेता अरमान कोहली को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया था। एक्टर के घर में बीते शनिवार छापेमारी की गई थी। इस दौरान उनके घर से ड्रग्स बरामद किए गए थे। जिसके बाद अब एक्टर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुंबई की एक कोर्ट ने एक्टर अरमान कोहली को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बता दें कि ड्रग्स केस में एनसीबी ने मार्च के महीने में अभिनेता एजाज खान को गिरफ्तार किया था। इस केस में ड्रग पेडलर शादाब बटाटा की गिरफ्तारी के बाद अभिनेता एजाज खान का नाम सामने आया था। एजाज खान पर बटाटा गैंग का ही हिस्सा होने का आरोप है। एनसीबी ने मुंबई के सबसे बड़े ड्रग्स सप्लायर फारूख बटाटा के बेटे शादाब बटाटा को उससे पहले गिरफ़्तार किया था और करीब 2 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की थी।
ड्रग्स केस की बात करें तो सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड के बाद एनसीबी एक-एक करके कई बॉलीवुड सेलेब्स के घर छापेमारी कर चुकी है। इस केस में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई का नाम सामने आने के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गाया था। इसके अलावा भारती सिंह, रकुल प्रीत सिंह, दीपिका पादुकोण, अर्जुन रामपाल, सारा अली खान से एनसीबी ने पूछताछ भी की थी। भारती और उनके पति हर्ष को जेल भी जाना पड़ा था।
अरमान कोहली, बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता-निर्देशक राजकुमार कोहली के बेटे हैं। 1992 में आयी फिल्म विरोधी से अरमान ने बतौर लीड एक्टर फिल्मों में अपनी पारी शुरू की थी। हालांकि, अरमान का एक्टिंग करियर बहुत अच्छा नहीं रहा। उनकी सबसे यादगार फिल्मों में 2002 में आयी मल्टीस्टारर जानी दुश्मन- एक अनोखी कहानी है, जो उनके पिता द्वारा निर्देशित 1976 की हिट फ़िल्म नागिन का रीमेक थी। इस फिल्म में सनी देओल, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, शरद कपूर और सोनू निगम ने मुख्य किरदार निभाये थे, जबकि अरमान और मनीषा कोईराला नाग नागिन के किरदारों में थे।