हादसे में चोटिल हुईं अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, पैर में हुआ फ्रेक्चर

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली सेलिब्रटीज में से एक हैं। अपने चीट डेज की झलकियों से लेकर अपनी फिटनेस रूटीन तक सब कुछ शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एक्सीडेंट की खबर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सभी फैंस को बहुत बड़ा झटका दिया। हंगामा 2 एक्ट्रेस ने अस्पताल से एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फोटो में हम शिल्पा को मुस्कुराते हुए देख सकते हैं लेकिन साथ में यह भी देखा जा सकता है कि वो टूटे हुए पैर के साथ व्हीलचेयर पर बैठी है।
डेनिम-ऑन-डेनिम लुक में व्हीलचेयर पर बैठी शिल्पा शेट्टी के पैर में कास्ट देखा जा सकता है। भले ही शिल्पा शेट्टी के पैर में चोट आई हो, फिर भी उन्होंने मुस्कुराते हुए हाथ ऊपर उठाकर तस्वीर के लिए पोज दिया है। सिर्फ शिल्पा के चेहरे पर मुस्कान ही नहीं बल्कि उनकी फोटो के नीचे लिखा गया कैप्शन भी सकारात्मक रहने के बारे में है। पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने मजाक में कहा, ‘उन्होंने कहा, रोल कैमरा एक्शन- ‘ब्रेक ए लेग!’ को कुछ ज्यादा ही सीरियसली ले लिया है।”
They said, Roll camera action – “break a leg!” I took it literally
![]()
Out of action for 6 weeks, but I’ll be back soon stronger and better. Till then, dua mein yaad rakhiyega
Prayers always workWith gratitude,
Shilpa Shetty Kundra ♥️pic.twitter.com/Y2muSjdCYr
— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) August 10, 2022
6 हफ्ते तक नहीं कर सकती शूटिंग
अपनी पोस्ट के नीचे लिखे हुए कैप्शन में शिल्पा शेट्टी ने आगे कहा कि,”6 सप्ताह के लिए मैं आउट ऑफ़ एक्शन रहूंगी, यानी इस दौरान मैं कोई भी काम नहीं कर पाउंगी। लेकिन मैं जल्द ही स्ट्रॉन्ग और बेहतर होकर लौट आउंगी। तब तक, दुआ में याद रखना। प्रार्थना हमेशा काम करती है। शिल्पा शेट्टी कुंद्रा।”
टीवी और बॉलीवुड के बाद जल्द ही शिल्पा शेट्टी ओटीटी के प्लेटफार्म पर भी धमाल मचाने वाली हैं। वो रोहित शेट्टी की ‘कॉप यूनिवर्स’ का भी हिस्सा हैं। अपने ओटीटी डेब्यू को लेकर शिल्पा काफी एक्ससाइटेड हैं। आपको बता दें, टीवी की दुनिया में बतौर जज खूब लोकप्रियता हासिल की हैं। उन्होंने सोनी टीवी पर डांस रियलिटी शो सुपर डांसर को जज किया है। इस शो ने अपने 4 सीजनस पूरे किए हैं। हाल ही में टैलेंट रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में उन्होंने बतौर जज काम किया था।