Breaking NewsUttarakhand
अफवाह फैलाने पर न्यूज पोर्टल संचालक के खिलाफ एफआईआर
हरिद्वार। कोरोनावायरस के चलते उत्तराखंड में राज्य सरकार ने 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया है। इसी बीच हरिद्वार से एक खबर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार “कोरोना वायरस के कहर के चलते एक अप्रैल से दो माह के लिए लॉक डाउन” की फर्जी पोस्ट डालकर अफवाह फैलाने के आरोप में एक व्यक्ति पर ज्वालापुर पुलिस ने शिकंजा कसा है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, जल्द ही उसकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। शनिवार को हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने एक न्यूज पोर्टल संचालक राजेश सैनी के खिलाफ कोरोना के मरीज को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था। वहीं शनिवार देर शाम दूसरा मामला भी सामने आया।
पुलिस की छानबीन में सामने आया कि हरीश गौड़ पुत्र नाथीराम गौड़ निवासी शरीफ नगर मोहल्ला तेलियान ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट अपलोड की है, जिस पोस्ट में लिखा है कि एक अप्रैल से भारत सरकार दो माह के लिए लॉक डाउन कर सकती है। इस पोस्ट के वायरल होते ही पुलिस के कान खड़े हो गए।