अज्ञात वाहन की चपेट में आकर राहगीर की मौत

देहरादून। शनिवार की शाम को घर से बाहर टहलने निकले एक व्यक्ति को एक अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में लेते हुए जोरदार टक्कर मार दी। उक्त हादसे में राहगीर बुरी तरह से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया।
प्राप्त समाचार के अनुसार शनिवार दिनांक 05/08/17 की शाम को महिपाल सिंह रावत पुत्र योगेंद्र सिंह रावत निवासी मोहब्बेवाला, थाना क्लेमेंटाउन, जो शाम को इवनिंग वॉक पर मोहब्बेवाला से आशारोड़ी की तरफ जा रहे थे, उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया।
रास्ते मे आने जाने वाले व्यक्तियों द्वारा उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर महिपाल सिंह रावत को 108 के माध्यम से अस्पताल इंद्रेश पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित किया।
पुलिस के द्वारा मृतक महिपाल सिंह रावत के परिजनों को तत्काल ही घटना के बारे में सूचित किया जा चुका था। पुलिस ने बताया कि तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।