ऐश्वर्या राय बच्चन ने खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा, जानें क्या है मामला
ऐश्वर्या राय ने मंगलवार को पर्सनैलिटी राइट यानी व्यक्तित्व की सुरक्षा के अधिकार की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने अवैध रूप से अपनी तस्वीरों और वीडियो के व्यावसायिक इस्तेमाल पर रोक की मांग करते हुए ये याचिका दायर की है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर चर्चा में हैं। ऐश्वर्या ने पर्सनैलिटी राइट्स यानी व्यक्तित्व की सुरक्षा की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी लगाई है। अभिनेत्री की ओर से सीनियर वकील संदीप सेठी कोर्ट में पेश हुए और ऐश्वर्या की ओर से उनके व्यक्तित्व के अधिकारों की सुरक्षा को लेकर बात की। इसी के साथ ऐश्वर्या की ओर से AI जनरेटेड तस्वीरों और वीडियो के इस्तेमाल पर रोक लगाए जाने की भी मांग उठाई है। उनका कहना है कि उनकी पर्सनैलिटी और पब्लिसिटी राइट्स का उल्लंघन किया जा रहा है।
अवैध रूप से इस्तेमाल हो रहीं ऐश्वर्या की तस्वीरें
ऐश्वर्या की ओर से ‘ऐश्वर्यावर्ल्ड डॉट कॉम’ और कई अन्य उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ ये याचिका दायर की गई है। उनका आरोप है कि व्यक्तिगत लाभ केलिए उनकी छवि का अवैध रूप से इस्तेमाल किया जा रहा है। उनके वकीलों, वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप सेठी ने अदालत को बताया कि कुछ अनधिकृत वेबसाइटों पर उनकी तस्वीरें प्रकाशितकी जा रही हैं और ये वेबसाइट ऐश्वर्या के ऑफिशियल प्लेटफॉर्म होने का झूठा दावा कर रही हैं। यहां तक कि उनकी तस्वीरों और नाम का इस्तेमाल करके 3,100 रुपये तक की कीमत वाले मग और टी-शर्ट जैसे सामान भी बेचे जा रहे हैं।
नाम-चेहरे से कमाई गलत
ऐश्वर्या के वकील संदीप सेठी ने कहा कि अभिनेत्री की इजाजत के बिना उनके नाम और चेहरे का इस्तेमाल करके कमाई करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। लाइव लॉ के अनुसार, अब इस मामले की अगली सुनवाई 15 जनवरी 2026 को होगी। कोर्ट इस मामले पर इंजंक्शन ऑर्डर पास कर सकती है। इंजंक्शन ऑर्डर कोर्ट का वह आदेश होता है, जिसके तहत किसी को गैरकानूनी तरीके से या फिर अनुमति के बिना वाला काम रोकने के लिए कहा जाता है।
क्या है पर्सनैलिटी राइट?
पर्सनैलिटी राइट्स को ‘राइट्स ऑफ पब्लिसिटी’ या फिर ‘राइट टू वन इमेज एंड लाइकनेस’ के नाम से भी जाना जाता है, जो किसी व्यक्ति के अपनी पहचान, छवि, नाम, आवाज, हस्ताक्षर या अन्य विशिष्ट विशेषताओं के व्यावसायिक और सार्वजनिक उपयोग को नियंत्रित करने के कानूनी अधिकार के बारे में है। ये अधिकार किसी दूसरे द्वारा किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व का लाभ उठाने से रोकते हैं। ऐश्वर्या से पहले जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, अमिताभ बच्चन जैसे सितारे पर्सनैलिटी राइट्स के तहत कोर्ट का रुख कर चुके हैं।
ऐश्वर्या राय की हालिया फिल्में
वर्क फ्रंट पर बात करें तो ऐश्वर्या राय आखिरी बार 2023 में रिलीज हुई पोन्नियन सेलवनः II में नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने किसी भी नई फिल्म का ऐलान नहीं किया है। अब अभिनेत्री इस नए केस को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसे लेकर पहले भी कई सितारे आवाज उठा चुके हैं।




