अजय सोनकर ने की मुख्यमंत्री धामी और रायपुर विधायक काऊ भाई के प्रयासों की सराहना
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ ‘घोंचू भाई’ ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और रायपुर विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ भाई’ के कार्यों एवं उनके प्रयासों की जमकर सराहना की है।
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा कि शनिवार को उत्तराखंड के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की वजह से प्राकृतिक आपदा आई थी, इस आपदा में भारी तबाही हुई। सबसे ज़्यादा नुकसान रायपुर विधानसभा क्षेत्र के मालदेवता और उसके आसपास के इलाकों में हुआ। वहीं आपदा की सूचना पाकर रायपुर क्षेत्र के विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ भाई’ एवँ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रायपुर के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे और मौके का मुआयना किया।
अजय सोनकर ने कहा कि इस दौरान विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ भाई’ ने मुख्यमंत्री को आसपास के क्षेत्रों में हुए भारी नुकसान के बारे में अवगत कराया। जिसपर मुख्यमंत्री ने तत्काल राहत व बचाव कार्य तेज कराने के निर्देश दिये। वहीं उन्होंने लोगों के बीच जाकर उनके दुःख-दर्द और नुकसान की जानकारी ली। इस दौरान विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ भाई’ एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जेसीबी मशीन पर बैठकर क्षेत्र का मुआयना करते हुए भी नज़र आये।
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी एवं रायपुर विधायक काऊ भाई के प्रयासों के चलते जल्द ही टूटे हुए पुल की जगह वैकल्पिक मार्ग का निर्माण कर दिया गया। वहीं स्वयं विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ भाई’ घटना के बाद भी लगातार स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं व आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर नुकसान की जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र के पहाड़ी व दुर्गम इलाकों में पैदल चलकर एवं मोटरसाइकिल पर बैठकर मुआयना किया और राहत कार्य तेज करवाया।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि रायपुर विधायक पीड़ितों को हर संभव सहायता पहुँचाने के प्रयासों में लगातार जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी एवं विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ भाई’ के द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जितनी भी सराहना की जाए कम ही है। उन्होंने इस आपदा में हुए भारी नुकसान पर दुःख जताया एवं मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया।