पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान की अजय सोनकर ने की निंदा
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवँ वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ़ घोंचूभाई ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा प्रधानमंत्री मोदी व आर.एस.एस को लेकर यूएनओ में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर रोष जताया और इस बयान की जमकर निंदा की।
भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा कि पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने सयुंक्त राष्ट्र संघ में बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में दिये अपने बयान में प्रधानमंत्री की आतंकी ओसामा बिन लादेन से व संघ की हिटलर की पार्टी से तुलना की। अजय सोनकर ने कहा कि वे बिलावल भुट्टो के इस बयान की कड़ी भर्त्सना करते हैं।
उन्होंने कहा कि पाक के आतंकवादी देश होने का सच भारतीय विदेश मंत्री द्वारा यूएनओ की बैठक में दुनिया के सामने रखने पर बिलावल भुट्टो द्वारा यह गैरजिम्मेदाराना व अपमानजनक टिप्पणी की गई है।
अजय सोनकर ने कहा कि दुनिया का नेतृत्व करने वाले शीर्ष देशों में भारत का शामिल होना और पीएम मोदी का विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता बनना पाकिस्तान के हुक्मरानों को हजम नही हो रहा है। यही वजह है कि विश्व के सबसे बड़े मंच पर पाक की पोल खोलने पर उनके मंत्री घटिया बयानबाजी पर उतर आए हैं।